बगैर मेडिकल कराए काट रहें चिकन मटन, संक्रमण फैलने की आशंका

काल चिंतन संवाददाता,
बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में दर्जनभर चिकन मटन की खुली दुकानों पर मानक के विपरीत बकरा बकरी मुर्गा माँस की बिक्री से गम्भीर बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।बीमार और बुढ्ढे सस्ता खरीद कर बकरी बकरा मुर्गा को दुकानों पर धड़ल्ले से काट कर बेचे जाने से चिकन मटन प्रेमियों में संक्रमण फैलने की आशंका उतपन्न होने लगी है। बताया जाता है कि मटन चिकन की दुकानों में साफ सफाई के अभाव में नियम कानून को ताक पर रख खुले आम सरकारी आदेश की अवहेलना की जा रही है।
मुख्य सड़क की पटरी किनारे दुकानों में बिना जाली लगाए बिना ढके खुलेआम माँस बेचे जाने से राहगीरों और मीट मुर्गा न खाने वालों को दुर्गंध से जलालत झेलनी पड़ रही है।रामधनी, सियाराम, बबलू, धनपत, जवाहिर ,विकास सहित कई का आरोप है कि एक दिन बाद के बचे हुए पुराने माँस की बिक्री लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। बताया जाता है कि दुकानों के पीछे भीड़ लगा कर बकरा की कटिंग से निकलने वाला अपशिस्ट कुत्तों का निवाला बना हुआ है जिसकी वजह से सड़क मार्ग पर बाइक सवारों के जान का दुश्मन बन गया है। वधिया पाठी और खाँटी बकरा के नाम पर घटिया किस्म के बीमार बुढ्ढा बकरा बकरी यहाँ तक कि कुत्तों के काटे हुए बकरी बकरा का माँस बेचे जाने से आयेदिन शिकायत लेकर लोग तू तू मैं मैं करते नज़र आ रहे हैं।
लोगों ने सम्बन्धित बिभाग से इनकी जाँच और कारवाई की माँग की है। इसबाबत पशु चिकित्साधिकारी बीजपुर डॉक्टर हेमंत कुमार ने कहा कि काटने से पूर्व हेल्थ सर्टी फिकेट लेना जरूरी है कटिंग के लिए स्लाटर हाउस होना चाहिए। शिकायत होगी तो कानूनी करवाई की जाएगी।