लाइफ स्टाइल
कुतिया की विधि विधान से हुयी गोदभराई, सड़क के कुत्तो को दी गयी दावत

नई दिल्ली. पशुओं के साथ लोगों का प्रेम आम बात है। कई लोग अपने घर के पालतू जानवर को अपने घर का हिस्सा मानते हैं। सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ने अपने घर की पालतु कुतिया की विधि विधान से गोदभराई की। इस वीडियो के वायरल होते ही लोग कई डॉग लवर महिला की प्रसंशा कर रहे तो अन्य तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वीडियो में महिला अपने फीमेल डॉग का विधि विधान से बेबी शॉवर करती नजर आ रही है. इतना ही नहीं डॉग की गोदभाई के बाद महिला स्ट्रीट डॉग्स को दावत भी दी.