परंपरा निभाने के लिए ढाई लीटर तिल का तेल पिया आदिवासी महिला ने

आदिवासी महिला मेसराम नागूबाई ने आज भी सैकड़ों साल पुरानी परंपरा को कायम रखा है. मेसराम दुनिया में शांति और संपन्नता की कामना के लिए ढाई लीटर तिल का तेल पी गईं. दरअसल, तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के नरनूर मंडल मुख्यालय में पांच दिवसीय कामदेव जात्रा मेला लगा हुआ है. इसी मेले में यह परंपरा निभाई जाती है.
मेसराम महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले की रहने वाली हैं. वे कोडेपुर गांव के जिविथि तालुका से ताल्लुक रखती हैं. उन्हीं के थोडासम वंश ने तिल का तेल पीकर इस वार्षिक उत्सव की शुरुआत की थी. अपनी परंपरा को निभाने के लिए मंदिर समिति के सदस्यों ने मेसराम का जोरदार स्वागत किया. थोडासम वंश के सदस्य भगवान कामदेव की पूजा करते हैं. कामदेव उनके कुल देवता हैं. उनकी परंपरा के मुताबिक, उनके घर की बेटी को बड़ी मात्रा में घर का बना हुआ तिल का तेल पीना पड़ता है.
यहां मान्यता है कि अगर परंपरा को सही तरीके से निभाया जाएगा तो किसानों की फसलें लहलहाएंगीं. उन्हें खुशियां मिलेंगी और समाज में सौहार्द्र् बढ़ेगा, लोग प्यार से रहेंगे. बताया जाता है कि यह परंपरा 1961 में शुरू हुई. उसके बाद से थोडासम वंश की 20 बेटियों ने इस परंपरा को बखूबी निभाया है. अबकी बार परंपरा निभाने की बारी मेसलाम गानूबाई की बारी थी. अब वे अगले दो सालों तक यह परंपरा निभाएंगी. इस कार्यक्रम में तेलंगाना और महाराष्ट्र के सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेते हैं. इस बार आदिलाबाद जेपी के चेयरमैन राठौड़ जनार्दन, आसिफाबाद विधायक अतराम सक्कू ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
Source