धर्म

काशी विश्वनाथ धाम में मोक्ष भवन का हुआ उद्घाटन, यहां बुजुर्ग करेंगे मौत का इंतजार

वाराणसी. काशी विश्वनाथ धाम पूरे विश्व को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है. शिव भक्तों के लिए धाम परिसर में सारी सुविधाएं दी जा रही हैं. ऐसे में मोक्ष की नगरी कही जाने वाली काशी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में मुमुक्षु भवन का भी उद्घाटन कर दिया गया है, जिसका नाम बैधनाथ हॉल दिया गया है. उद्घाटन होते ही सबसे पहले 7 बुजुर्ग इस भवन में अपने जीवन का अंतिम सांस लेने के लिए आए हैं. इन बुजुर्गों ने यहां अपने जीवन के अंतिम सांस लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.

मोक्ष भवन में जीवन के आखिरी पल बिताने वाले इन बुजुर्गों के रहने की उत्तम व्यवस्था की गई है. सोने के लिए बढिय़ा बिस्तर, तकिया-चादर और भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई है. ये सारी व्यवस्थाएं मंदिर प्रशासन की तरफ से बिल्कुल निशुल्क है. इस भवन में पहले चरण में कुल 40 बेड लगाए गए, जिसमें सबसे पहले सात बुजुर्गों ने एंट्री ले ही है. अब यहां बुजुर्ग अपनी मौत का इंतजार करेंगे.

बता दें कि काशी में कहा जाता है कि जीवन का अंतिम सांस लेने वालों को मोक्ष की प्राप्ति मिलती है. यही कारण है कि सदियों से लोग यहां आकर अपने जीवन के अंतिम सांस लेना चाहते हैं. यही वजह है कि विश्वनाथ धाम में इस सुविधा का निर्माण किया गया है, जहां मुमुक्षु भवन में मोक्ष की कामना करने वाले को पूरी हाईटेक व्यवस्था दी जा रही है.

खास बात यह है कि धाम में तैयार इस भवन में एंट्री के लिए जो बुजुर्ग यहां आखिरी समय बिताने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे, उनको बाबा विश्वनाथ के चरणों में जाने के लिए ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि के यह भवन, बाबा के गर्भगृह के परिसर से बिल्कुल नजदीक है. इस भवन में फुल एयर कंडीशन हॉल है और सभी बुजुर्गों के लिए अलग-अलग आलमारी भी.
Source : palpalindia

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV