मेयर इन काउन्सिल के बैठक में अमृत 2.0 के क्रियान्वन सहित विकास कार्यों की मिली स्वीकृति
गौ शाला निर्माण हेतु भूमि चयनित करते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत करने व सफाई कार्य के लिए दो सौ मजदूरों को मस्टररोल में रखने का लिया गया निर्णय

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल के अध्यक्षता में एवं मेयर इन कौउन्सिल के सदस्य खुर्सीद आलम, श्रीमती अंजना शाह, श्रीमती शशि पुष्पराज श्रीमती शिव कुमारी,श्रीमती अर्चना विश्वकर्मा, श्रीमती श्यामला, श्रीमती रीता देवी प्रजापती एवं निगमा आयुक्त श्री आर . पी . सिंह के गरिमा मय उपस्थिति में निर्धारित समय अनुसार मेर इनकाउन्सिल की बैठक महापौर कक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मेसर्स समर्थ इन्फोटेक प्रा0 लि0 द्वारा पेयजल योजना हेतु प्रस्तुत डी पी आर अनुसार लागत रुपये 4702.06 लाख एवं 12 प्रतिशत जी एस टी सहित कार्य की कुल लागत 5266.31 लाख की स्वीकृति एवं डी पी आर का अनुमोदन करते हुए परिषद की बैठक मे भेजे जाने हेतु निर्णय लिया गया वहीं वार्ड क्रमांक 41 मे शन शाईन स्कूल से हिर्रवाह कन्वेयर बेल्ट तक सड़क डामरी के कार्य लागत 2,50,09,845.00 एवं 12 प्रतिशत जी एस टी सहित कार्य की कुल लागत राशि रुपये 2,80,11,026.00 की स्वीकृति प्रदान की गई ।
बैठक के दौरान अन्य विषयों से सम्बन्धित प्रस्तावों पर चर्चा उपरान्त हिर्रवाह बलियरी, पेड़रताली, कुशवई में गौशाला निर्माण हेतु भूमियों का चयन करने के साथ साथ खसरा नक़्शे के साथ प्रस्ताव तैयार कर पांच दिवस के अंदर प्रस्तुत करने हेतु निर्णय लिया गया। वहीं सड़को पर एकत्र होने वाले आवारा पशुओं को निगम के वाहनो के माध्यम से उचित स्थानों पर भेजने का निर्णय लिया गया ताकि आवागमन को सुरक्षित कराया जा सके ।बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि शहर की सफाई व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए दो सौ मजदूरों को मस्टररोल में रखने की स्वीकृति प्रदान -करते हुए परिषद की ओर भेजे जाने का निर्णय लिया गया। वहीं नए प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण के लिए भूमि चयनित कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्णय लिया गया तथा 249 प्रधानमंत्री आवास जो पूर्व में आवंटित किये गए थे उनके फाइलों एवं दस्तावेजों का परीक्षण कर आगामी मेयर इन काउन्सिल के बैठक में प्रस्तुत किये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही बाउन्ड्रीवाल निर्माण कराने जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्णय लिये गये । बैठक के दौरान नगर निगम के कार्यपालन हेतु व्ही पी उपाध्याय उपाउक्त आर पी वैश्य उपायुक्त वृत्त सत्यम मिश्रा सहाय यंत्री आर के जैन सचिव बी डी सिंह बी पी सोलंकी आदि उपस्थित है ।