खिरवा विद्यालय में मोरवा पुलिस ने लगाया जन जागरूकता शिविर
बच्चों को अपराध के विषय में दी जानकारी

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन पर जिले में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत मोरवा पुलिस आज सुदूर अंचल में बसे आदिवासी बहुल क्षेत्र ग्राम अजगुड पहुंची। जहां उन्होंने शासकीय स्कूल में बच्चों के बीच पहुंचकर छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया। एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी द्वारा उपनिरीक्षक सी के सिंह, उपनिरीक्षक रूप अग्निहोत्री, महिला आरक्षक जयाअंजलि दुबे, प्रधान आरक्षक अर्जुन सिंह, सैनिक कुंजराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को थाना मोरवा क्षेत्र अंतर्गत अजगुड़ के स्कूल पहुँचकर बालक बालिकाओं को जागरूक किया।पुलिस को अपने बीच देख बच्चे उत्साहित दिखे। पुलिस अधिकारियों ने सभी कक्षाओं में जाकर उत्सुकता वश पूछे गए बालक बालिकाओं के प्रश्नों का उत्तर दिया। साथ ही उपनिरीक्षक रूप अग्निहोत्री द्वारा महिलाओं संबंधी अपराधों के संबंध में समझाइश दी। उन्होंने छात्राओं को गुड टच बैड टच के बारे में बताया।
साथ ही उन्हें अपना मोबाइल नंबर देकर समझाया कि यदि कोई उनके साथ गलत व्यवहार करता है तो निसंकोच होकर अपनी समस्या बताएं। उपनिरीक्षक सी के सिंह द्वारा सभी बालक बालिकाओं को साइबर अपराध के संबंध में समझाइश दी। उन्होंने बच्चों को घर पर अपने परिजनों को भी जागरूक करने को कहा कि लाटरी मोबाइल द्वारा देने वाले लोग के झांसे में ना आए। बैंक संबंधी जानकारी किसी से साझा ना करें। मोबाइल में आने वाली ओटीपी को किसी को शेयर ना करें। फर्जी मोबाइल में आने वाले लिंक को ना खोलें। साथ ही अपने आसपास से अगर कोई अपराध हो रहा हो तो तत्काल थाने में सूचना दें।