मध्य प्रदेश

जन प्रयास फाउंडेशन सिंगरौली की आवश्यक बैठक संपन्न

फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर होगा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। जन प्रयास फाउंडेशन सिंगरौली की आवश्यक बैठक का आयोजन दिनांक 1 सितंबर 2022 को होटल सागर इंटरनेशनल विंध्य नगर रोड में किया गया।सबसे पहले बैठक में उपस्थित लोगों का एक दूसरे से परिचय कराया गया। तत्पश्चात फाउंडेशन के संस्थापक एवं सचिव श्री अमरदीप भारूका ने फाउंडेशन के बारे में संक्षेप में जानकारी दी। फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री शिवेंद्र पांडे ने बैठक में उपस्थित लोगों के समक्ष बैठक का उद्देश्य पर प्रकाश डाला। श्री शिवेंद्र पांडे ने 18सितंबर दिन रविवार को फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के संबंध में सुझाव मांगे। साथ ही रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता एवं प्रोत्साहन आदि विषयों पर सुझाव मांगे।
बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने अपने विचार एवं सुझाव सबके सामने रखे। फाउंडेशन को गति प्रदान करने एवं धन जुटाने संबंधी विषय पर चर्चा हुई। उक्त विषय पर श्री एंथोनी गेनगेन ने मेले का आयोजन करके धन जुटाने का प्रस्ताव रखा। बैठक में उपस्थित श्री एसडी सिंह ने जन प्रयास फाउंडेशन के विस्तार एवं शाखाएं बनाने के संबंध में अपनी बात रखी। साथ ही पारदर्शिता, लोगों से संपर्क स्थापित करने और उन्हें प्रोत्साहित करने के बारे में सुझाव दिया। श्री प्रकाश मरांडी ने जन जागरूकता एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने संबंधी विचार रखे।

अमित अग्रवाल ने स्कूल एवं कालेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने संबंधी विचार प्रकट किए। श्री जी एल पनिका ने ग्रामीण अंचलों में प्रखंड की टीम बनाने पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ आर डी द्विवेदी ने पदभार के माध्यम से फाउंडेशन का विस्तार करने पर विशेष बल दिया। श्री जी एल पनिका ने पंचायत स्तर पर सरपंच, पंच और सचिव के माध्यम से रक्तदान जागरूकता अभियान के प्रचार प्रसार करने संबंधी चर्चा की। श्री एंथोनी गेनगेन ने फाउंडेशन के सदस्यों को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ डीके मिश्रा ने पंचायत स्तर में रक्तदान शिविर का आयोजन करने और रक्तदान शिविर में केवल रक्तदाता ही नहीं जागरूकता अभियान का आयोजन करने संबंधी अपनी बात रखी।जन प्रयास फाउंडेशन को सुचारू रूप से गति देने एवं टीम का विस्तार करने के लिए श्री शिवेंद्र पांडे ने प्रयास कोर कमेटी, संरक्षक मंडली, जिला एवं प्रखंड स्तर पर टीम बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

प्रयास कोर कमेटी में श्री एस डी सिंह, डॉ डी के मिश्रा, श्री अमरदीप भारूका, श्री शिवेंद्र पांडे, श्री राकेश गोयल, श्री अमित अग्रवाल, श्री आशीष लोहिया, श्री कृष्णा शाह,श्री मिथलेश मिश्र एवं श्री सतेंद्र पांडेय के नामों पर प्रस्ताव दिया गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।संरक्षक मंडली के लिए श्री राजमोहन श्रीवास्तव,डॉ डी के मिश्रा, श्री एस डी सिंह, श्री संजीव अग्रवाल,श्री तनु जी पाठक, श्रीमती रानी अग्रवाल, श्री सत्यनारायण बंसल एवं श्री आनंद अग्रवाल के नामों पर प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।

सिंगरौली जिले में जन प्रयास फाउंडेशन के संयोजक के रूप में श्री राकेश गोयल एवं सह संयोजक के रूप में श्री अमित अग्रवाल के नाम पर प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।बैढ़न प्रखंड के अंतर्गत श्री अंकुश अग्रवाल को संयोजक एवं श्री सतेंद्र पांडेय, श्री संदीप नागवानी एवं अलख निरंजन सिन्हा को सह संयोजक के नाम पर प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।बैठक में श्री एसडी सिंह, डॉ आर डी द्विवेदी, डॉ डीके मिश्रा, श्री राकेश गोयल, श्री नरेश शाह, श्री आशीष शुक्ला, श्री एंथनी गेनगेन, श्री चार्ली पैट्रिक, श्री प्रकाश मरांडी, डॉ विनय श्रीवास्तव, श्री अंकुश अग्रवाल, श्री सतेंद्र पांडेय, श्री कृष्णा शाह, श्री संदीप नागवानी, श्री अमरदीप भारूका, श्री शिवेंद्र पांडे, श्री जी एल पनिका, श्री अमित अग्रवाल, श्री अलख निरंजन सिन्हा, विकाश शाह,अनिल सोनी(कतारू)आदि उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV