मध्य प्रदेश

हिंडालको महान द्वारा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह अंतर्गत 35 गर्भवती व धात्री महिलाओं की दी गई पोषण आहार किट

वैढ़न,सिंगरौली। आज की बदलती लाइफस्टाइल के लिए राष्ट्रीय पोषण सप्ताह बेहद जरूरी है और इसका अत्यधिक महत्व है। इसके महत्व को समझते हुए लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए।अपने खानपान में ऐसी चीजों को शामिल करें जो इम्यूनिटी और शरीर को मजबूत बना सकें। ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य के बारे में शिक्षित करने के लिए भारत सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय का खाद्य और पोषण बोर्ड राष्ट्रीय पोषण सप्ताह हर साल आयोजन करता है। हर साल राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाते हुए भारत सरकार एक विशिष्ट विषय लॉन्च करती है। जिसमें वह उस वर्ष के विशिष्ट विषय के बारे में ज्यादा से ज्यादा ध्यान केंद्रित करती है। 2022 में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की थीम भारत सरकार ने ‘सेलिब्रेट वर्ल्ड ऑफ फ्लेवर’ बताया है।

हिंडालको महान द्वारा कंपनी प्रमुख सेन्थिलनाथ व मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी के मार्गदर्शन में बैगा समुदाय के बीच उन्हें संतुलित पोषण आहार के विषय मे जानकारी देने के लिए ग्राम बरहवा टोला के आंगनवाड़ी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें कंपनी के पॉट रूम विभाग से सहायक प्रबंधक जितेंद्र चौहान,इंजीनियर स्वाति शर्मा व सी.एस.आर.विभाग से बीरेंद्र पाण्डेय शामिल हुये, कार्यक्रम का संचालन करते हुये बीरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि यदि कल का भविष्य सुंदर बनाना चाहते है तो अपने सेहत की फिक्र जन्म से ही शुरू कर दे,आज का नागरिक कल का भविष्य है और स्वस्थ नागरिक ही विकसित देश की परिकल्पना कर सकता है,इस लिये माताओ से निवेदन है कि अपने स्वास्थ्य के साथ साथ अपने इन नन्हे बच्चो के सेहत का पूरा ख्याल रखे व ताजे भोजन के साथ साथ पोषक तत्वो से भरे भोज्य पदार्थों का सेवन करे,वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेन्द्र चौहान ने बताया कि व्यक्ति को नए नए व्यंजनों को आजमाना चाहिए, जो पोषक तत्वों से भरपूर हो। इसके अंतर्गत आप नए फल व नई सब्जियां आजमा सकते हैं।

बाजार से बंद पैकेट में कई दिनों पुरानी खाद्य सामग्री को खाने से परहेज करें,दूध एक संतुलित आहार है इसका सेवन जरूर करे।वही कार्यक्रम में इंजीनियर स्वाती शर्मा ने कहा कि आप सब प्रकृति ने जुड़े रहते हैं,आपके आसपास कई फलों के वृक्ष हैं,घरों में विटामिन से भरी सब्जियों उगा कर पोषण की कमी को दूर कर सकते हैं ,साथ ही दुनिया भर के नए फलों और सब्जियों का स्वाद लेने का अवसर लें। दुनिया भर के फलों और सब्जियों को आजमाने से न केवल मस्तिष्क अलग-अलग व्यंजनों के लिए खुल जाता है, बल्कि पूरे साल भर फलों और सब्जियों का आनंद लेने के अधिक रास्ते खुल जाते हैं।कार्यक्रम के अंत मे आये हुये गर्भवती व धात्री महिलाओं को चना,मूगफली,राजमा,गुड़ फलों से भरी पोषण आहार किट प्रदान की गई ।कार्यक्रम को सफल बनाने में सी.एस आर.विभाग से अरविंद बैश्य व खलालू का विशेष योगदान रहा ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV