गड्ढे में तब्दील हुयी बकरिहवाँ-बीजपुर मार्ग, ग्राम प्रधानों ने की आवाज बुलंद

काल चिंतन संवाददाता,
बीजपुर(सोनभद्र)। रेनुकूट बीजपुर सम्पर्क सड़क पर बकरिहवाँ से बीजपुर तक 22 किलो मीटर की सड़क पूर्ण रूप से गढ्ढे में बदल गयी है। ओवरलोड राखड़ ट्रेलर संचालन के कारण सड़क में जहाँ बड़े बड़े गढ्ढे बन गए हैं वही 22 किलो मीटर तक सड़क की एक परत जगह जगह उखड़ जाने से दुपहिया वाहन चालक गिर कर चोटिल हो रहे हैं। खराब हुई सड़क के कारण एक दूसरे वाहन से बचने के चक्कर मे आयेदिन दुर्घटना घट रही है और अकारण मौत हो रही है। आलम यह है कि 22 किलो मीटर का सफर लोग सिर पर मौत लेकर सफर करते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि एनटीपीसी रिहन्द परियोजना में इन्हीं 22 किलो मीटर क्षेत्र के तीन दर्जन गांवों से अधिकांश मजदूर रोजी रोटी कमाने प्रतिदिन बाइक से आते जाते हैं और बड़े वाहन की चपेट में आकर दर्जनों लोग सब तक अपनी जान गवां बैठे हैं वहीं अनेक पशुओं की भी मौत हो चुकी है। क्षेत्र के ग्राम प्रधान सुशील देवी, विनोद भारती, बद्रीनाथ, विजया कुंमारी, रासजीवन भारती, मुन्ना लाल, केपी पाल, बिजय सिंह , दशमती गुप्ता, हीरामनी गुर्जर, जुकमुनिया सहित अनेक ग्राम प्रधानों ने एक स्वर से तत्काल खराब हुई सड़क के मरम्मत की माँग जिला प्रशासन से की है।