मध्य प्रदेश

सीएम सिटी की शर्मनाक तस्वीर, एंबुलेंस न मिलने पर परिजन शव बाइक से ले गए

सीहोर

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की शर्मनाक तस्वीर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां शव वाहन नहीं मिलने से मृतक के परिजन युवक के शव को बाइक पर पोस्टमॉर्टम के लिए कालापीपल ले गए।

दरसअल, सीहोर और शाजापुर जिले के बीच निकली पार्वती नदी में नहाते समय हसीम (28) पिता मुबीन निवासी ग्राम चायनी थाना कालापीपल पार्वती नदी पर बने बैराज से कूंदकर नहाते समय डूब गया। इस दौरान उसके साथ नहा रहे अन्य बच्चे और युवकों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर शाजपुर जिले के कालापीपल और सीहोर से मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों जिले की एनडीआरफ की टीम पहुंची।

दोनो टीमों का 30 सदस्यीय दल रेस्क्यू कर शव को बरामद किया और परिजनों को सौंप दिया। लेकिन कालापीपल अस्पताल पीएम के लिए जाने के लिए कोई शव वाहन परिजनों को नही मिला। मजबूर होकर परिजन शव को बाइक पर ले गए। शव को बाइक पर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

credit -amarujala.com

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV