मध्य प्रदेश

1 लाख 55 हजार की कीमत का स्मैक बरामद, दो गिरफ्तार

स्मैक के धन्धे के 19 लाख 614 रूपये बरामद

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। थाना विन्ध्यनगर के थानाध्यक्ष श्री यू.पी.सिंह के नेतृत्व में थाने की टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुयी है। थाना क्षेत्र में ही बड़े पैमाने पर स्मैक का कारोबार करने वाले पति पत्नी को ३०.५ ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया जा सका। उक्त कार्यवाही में अब तक प्राप्त स्मैक की सबसे बड़ी मात्रा बतायी जाती है।

पुलिस मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन सितम्बर को पुलिस ने नवजीवन बिहार सेक्टर ३ में स्थित एक मकान पर घेरा डाला। पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर ३ निवासी महिला फूलमती शाह और उसका पति रतिलाल शाह स्मैक की बिक्री कर रहा है। उक्त महिला अपना दरवाजा बंद रखती थी और नियत ग्राहकों की आवाज पर खिड़की खोलकर स्मैक की पुड़िया दे देती थी। पुलिस ने अपने एक साक्षी को पांच सौ का नोट देकर स्मैक खरीदने के लिए भेजा। साथ में सादे वस्त्र में पुलिस टीम ने उसके घर की चारो तरफ घेरा बनाया। बताते हैं कि सातिर महिला ने घर में सीसी कैमरा लगा रखा था जिससे वह बाहर की गतिविधियों को घर में बैठे देख लेती थी। लेकिन उक्त कार्यवाही में पुलिस ने काफी सतर्कता बरती और स्मैक बेचते हुये उसे रंगे हाथों धर लिया। पुलिस टीम उसके घर के अंदर घुसी और उसके कब्जे से २२.५ ग्राम स्मैक, एक लाख १५ हजार कीमत का बरामद किया। जिस समय महिला की तलाशी ली जा रही थी उसका पति रतिलाल घर के पिछले दरवाजे से भागने की प्रयास में था कि बाहर मौजूद पुलिस ने उसे धर दबोचा। उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को आठ ग्राम स्मैक जिसकी कीमत मार्केट में चालिस हजार रूपये बतायी जाती है बरामद किया गया। इसके अतिरिक्त रतिलाल के पास से १९ हजार १९४ रूपये नगद जप्त किये गये। वह जप्तशुदा स्मैक को बाजार में बेचने जाने ही वाला था। आरोपिया फूलमती के पास से स्मैक की बिक्री से प्राप्त रकम १८ लाख ८१ हजार ४२० रूपये प्राप्त कर जप्त किये गये। इस प्रकार आरोपीगण से कुल ३०.५ ग्राम स्मैक कीमती १ लाख ५५ हजार रूपये तथा नगदी रकम १९ लाख ६१४ रूपये जप्त किये गये।

थाना प्रभारी एवं नगर पुलिस अधीक्षक द्वय ने बताय कि फूलमती शाह नशे के क्षेत्र की पुरानी खिलाड़ी है। इसके पहले भी थाना वैढ़न में इसके ऊपर जनवरी २०२२ में स्मैक बिक्री की कार्यवाही की गयी थी। उन्होने बताया कि आरोपिया का लड़का सूरज शाह थाना शाहगंज जिला सोनभद्र उप्र में अपने साथियों के साथ ५०० ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया था और अभी भी जेल में निरूद्ध है।
उल्लेखनीय है कि विकासशील सिंगरौली जिला पूरी तरह से मादक द्रव्यों के कारोबारियों के चंगुल में फंसा हुआ है। पूरे जिले के ग्रामीण तथा शहरी इलाकों में गांजा, चरस, अफीम, स्मैक का जाल बढ़ता जा रहा है। शहरी तथा ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब की बिक्री भी गली-गली, गांव-गांव धड़ल्ले से की जा रही है।

विन्ध्यनगर थाने की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही में प्रमुख रूप से यू.पी.सिंह के अतिरिक्त उनि. सीतला यादव, शिवकुमार दुबे, सरोज शुक्ला सउनि. नृपेन्द्र सिंह, सुनील दुबे, बबन सिंह, प्रआर नितीन गौतम, मुनेन्द्र राणा, भगवानदास प्रजापति, बृजेश सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय, सरोज परस्ते, आर. प्रकाश डोडवे, आरक्षक रमेश यादव, आर. जितेन्द्र सिंह, राकेश यादव, श्यामलाल प्रजापति का योगदान सराहनीय रहा है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV