मध्य प्रदेश

रामाधार सेवा संघ आचार्य के जयंती को महोत्सव का दे रहा स्वरूप

समाज को सही दिशा और दशा देने हेतु सितम्बर माह में आयोजित होगें विविध कार्यक्रम : सचेन्द्र द्विवेदी

 

देवसर,सिंगरौली। आचार्य रामाधार सेवा संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा बताया गया कि पूज्य गुरुदेव रामाधार चतुर्वेदी के 96वें जयंती को महोत्सव के रूप में मनाने के समग्र रूप से प्रयाश चल रहे हैं। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन किये जायेगें। जिसमें विशेष रूप से श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन, श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ, काव्य गोष्ठी, पौध रोपण, संगीत संध्या, नि:शुल्क स्वास्थ्य कैंप, स्वच्छता आधारित कार्यक्रम, आध्यात्मिक विषय आधारित प्रवचन, श्री हनुमान चालीसा के 1000 पाठ शामिल हैं। धर्म ध्वज वाहक एवं आचार्य रामाधार सेवा संघ के सचिव सचेन्द्र द्विवेदी ने चर्चा के दौरान बताया कि समाज को सही दिशा और दशा देने हेतु सितम्बर माह में विभिन्न धार्मिक सामाजिक और जन चेतना जागृति की दिशा में कार्यक्रमो को आयोजित करने की तैयारियॉ जोरो से चल रही हैं। इसी क्रम में पूज्य गुरुदेव के जीवन और विभिन्न भाव पक्षों पर आधारित विचार गोष्ठी 4 सितंबर 2022 से प्रारंभ होकर 20 सितंबर 2022 तक चलेगी।

शक्ति सदन में आज होगी काव्य गोष्ठी -आचार्य रामाधार सेवा संघ परिवार द्वारा सभी धर्म प्रेमियों से अपील की गई है कि उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में पहुॅच कर पुण्य लाभ के भागी बनें। संपूर्ण कार्यक्रम शक्ति सदन गुरु निलयम खड़ौरा और देवसर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे। साथ ही 4 सितंबर 2022 दिन रविवार सायं 5बजे से शक्ति सदन में काव्य गोष्ठी आयोजित होगी, जिसमें सभी काव्य एवं साहित्य प्रेमी सादर आमंत्रित हैं। उक्त कार्यक्रम में सीधी और सिंगरौली जिले के लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉक्टर राजकरण शुक्ल राज, डॉक्टर श्रीनिवास शुक्ल सरस, डॉ अंजनी सिंह सौरभ, श्री निवास द्विवेदी बादल, डॉक्टर शिवार्चन शुक्ल मधुर समेत कई साहित्यकार काव्य पाठ करेंगे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV