18 लाख की लागत से बनायी गयी सड़क चन्द दिनों में हो गयी क्षतिग्रस्त
वार्ड 41 पार्षद ने की मूल्यांकन करने वाले उपयंत्री पर कार्यवाही की मांग

वैढ़न,सिंगरौली। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्र.41 गनियारी के चौरा टोला मार्ग डामरीकरण में हुई अनियतिता को लेकर वार्ड पार्षद गौरी-अर्जुन गुप्ता ने महापौर, निगम अध्यक्ष व निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कार्य का मूल्यांकन करने वाले उपयंत्री पर की कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
पार्षद गौरी-अर्जुन गुप्ता ने दिये गये ज्ञापन में मांग किया है की वार्ड क्र.41 गनियारी के चौरा टोला में करीब छ: माह पूर्व 18 लाख रूपये की लागत से डामरीकरण का कार्य कराया गया था।
यह कार्य गुणवत्ताविहीन होने के कारण चौरा टोला एवं एस्सार टाउनशिप के पास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। जबकि निर्माण कार्य के दौरान ही मोहल्लेवासियों ने इसकी शिकायत की थी। तब निरीक्षण में सड़क क्षतिग्रस्त पायी गयी थी और डामरीकरण का कार्य पूर्ण हुए एक सप्ताह तक नहीं हुआ था। इसके बावजूद भी कार्य को सही ढंग से नहीं कराया। पार्षद ने मांग किया है की उक्त सड़क मार्ग की जांच कराकर नये सिरे से संबंधित ठेकेदार एवं उपयंत्री के द्वारा कराया जाय एवं लापरवाही करने पर सहायक यंत्री को तत्काल वार्ड से हटाया जाये।