40 हजार की रिश्वत लेते कोतवाली का सहायक उप निरीक्षक चढ़ा लोकायुक्त पुलिस के हत्थे
चोरी के प्रकरण से बचाने की एवज मे मांगी थीं 60 हजार की रिश्वत

सिंगरौली। कोतवाली वैढ़न मे पदस्थ सहायक उप निरिक्षक डी आर सिंह तथा उनके राजदार सहयोगी सोनू सिंह को रीवा की लोकायुक्त पुलिस ने 40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रहलाद प्रसाद शाह पिता शिवचरण शाह निवासी अमलोरी जिला सिंगरौली खाद बीज भंडार की दुकान चलाता था लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस से मिलीभगत करके शिकायतकर्ता को झूठे खाद बीज चोरी के प्रकरण में फ़साने का प्रयास किया जिसपर उक्त व्यक्ति को चोरी के प्रकरण से बचाने के लिए आरोपी उप निरिक्षक द्वारा 60 हजार रूपए की मांग की गई थी।जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त एसपी गोपाल धाकड़ से की थी मामले का सत्यापन कराने के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार एवं राजेश पाठक डीएसपी के नेतृत्व में 15 सदस्य टीम सिंगरौली पहुंच कर आर्यन खाद बीज भंडार परसोना मोड़ के पास जैसे ही शिकायतकर्ता से सब इंस्पेक्टर डीआर सिंह ने ₹40000 की रिश्वत ली वहीं खड़े लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पैसा लेते हुए सहायक उप निरीक्षक और उनके एक सहयोगी सोनू सिंह को दबोच लिया।
सब इंस्पेक्टर और सहयोगी को गिरफ्तार करने के बाद आरोपी सहायक उप निरीक्षक डीआर सिंह एवं उनके सहयोगी सोनू सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए लोकायुक्त टीम ने आगे की कार्रवाई बैढन रेस्ट हाउस में संपन्न की।
बताते चले की जिस तरह से सिंगरौली जिला ऊर्जा का गढ़ मना जाता है उसी प्रकार अब यह भ्रष्टाचार के लिए भी विख्यात होता जा रहा है। जिले मे आये दिन लोकायुक्त की कार्यवाही होती है इसके बावजूद भ्रस्टाचारी सुधरने का नाम नहीं लें रहे है।