मध्य प्रदेश

स्टैडिंग कमेटी की बैठक आयोजित

आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से करे पालन:अपर कलेक्टर

वैढ़न,सिंगरौली। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.पी बर्मन के अध्यक्षता एवं संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शुक्ला के उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय स्टैंडिग कमेटी की बैठक मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ आयोजित हुई। उन्होने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के 46 नगरीय निकायो के आम निर्वाचन 2022 हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत सिंगरौली जिले के नव गठित नगर परिषद बरगवा एवं सरई के आम निर्वाचन हेतु आज 5 सितम्बर 2022 से सूचना के प्रकाशन एवं नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जा रहे है। तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 12 सितम्बर 2022 दोपहर 3 बजे तक प्राप्त किये जायेगे। तथा नाम निर्देशन पत्रो की समवीक्षा जॉच 13 सितम्बर को किया जायेगा।

अभ्यार्थियो को नाम वापस लेने के अंतिम तारीख 15 सितम्बर 2022 को प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे निर्धारित किया गया है। वही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियो की सूची तैयार करने एवं निर्वाचन प्रतीको आवंटन 15 सितम्बर को निर्धारित किया गया है। मतदान यदि आवश्यक होतो 27 सितम्बर को प्रात: बजे से अपरान्ह 5 बजे तक एवं मतो की गणना एवं निर्वाचन परिणामो की घोषणा 30 सितम्बर 2022 को प्रात: 9 बजे से की जायेगी।
नगरीय निकायो के आम निर्वाचन घोषणा के बाद ही संबंधित नगर परिषद क्षेत्र मे आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। आप सब आदर्श आचरण संहिता का पालन किया जाना सुनिश्चित करे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV