पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक संघ, पेंसेनर्स एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

वैढ़न,सिंगरौली। पुरानी पेंशन बहाल करो, नई पेंशन योजना बंद करो, शिक्षको से गैर शिक्षिकीय कार्य कराना बंद करो, दिन 5 सितंबर का, मौका शिक्षक दिवस का । सैकड़ों शिक्षको और पेंशनरों का हुजूम। सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढन में कलेक्ट्रेट के सामने आज सोमवार को शाय पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षको, पेंशनरों और अन्य कर्मचारी संघ के लोग हाथो में तख्ती और बैनर पोस्टर लेकर उग्र प्रदर्शन कर रहे थे।
ज्ञापन में राजस्व कर्मियों की धमकी से हृदय गति रोकने से स्व रामलल्लु के परिजनों को 50 लाख मुवावजा दिलाने और दोषियों पर अनुशानात्मक कारवाई करने, शिक्षको से गैर शिक्षकीय कार्य कराना बंद करने, बिएलओ कार्य करने वाले शिक्षको को सार्थक एप में उपस्थिति दर्ज किया जाना बंद करने की मांग शामिल हैं। कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की। कलेक्टर कार्यालय के सामने उग्र प्रदर्शन में सैकड़ों शिक्षक,पेंशनर और कर्मचारियों की उपस्थिति रही।