मध्य प्रदेश
लायंस क्लब ऑफ बैढन सिटी द्वारा आयोजित हुआ शिक्षक सम्मान समारोह

वैढ़न,सिंगरौली। लायंस क्लब ऑफ बैढन सिटी द्वारा शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर, शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से ई कोल स्कूल बैढन मैं किया गया है जिसमें अध्यक्ष लायन राकेश कुमार गोयल , सचिव एमजेएफ लायन डॉ डीके मिश्रा, कोषाध्यक्ष संजय ताम्रकार, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष लायन सज्जन अग्रवाल, जोन चेयर पर्सन लायन ऋषभ अग्रवाल, जीएसटी कोऑर्डिनेटर जीएसटी कोऑर्डिनेटर लॉयन एस डी सिंह , लॉयन सुरेंद्र सोनी सहसचिव , लॉयन विकास गोयंका, लायन जम्मू भाई,लायन वहीदा जम्मू बेग,लायन इम्तियाज जी, लायन अशोक केसरी,लायन संतोष गुप्ता,लायन जेपी शाह ,लायन जगदीश कटारे ,लायन वीरेंद्र गुप्ता ,लायन शंभू भाई एवं स्कूल की प्रधानाध्यापक बिंदु श्रीवास्तव जी और सभी प्राचार्यगण समस्त बच्चे एवं स्टाफ उपस्थित रहे।