मध्य प्रदेश

अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों में ग्रामीणों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ

 

वैढ़न,सिंगरौली। सरई तहसील अन्तर्गत बासी बेरदहा गांव के शासकीय उप स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को अदाणी फाउंडेशन के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में आसपास के गांवों के विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 101 रोगियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जिनमें ज्यादातर महिलायें और बच्चे थे। स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे ग्रामीणों का मेडिकल टीम के द्वारा नि:शुल्क उपचार किया गया और उन्हें चिकित्सा परामर्श देने के साथ-साथ उनके बीच आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराई गयी।

सामान्य रोगी के अलावा गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका हीमोग्लोबिन जांच किया गया और आवश्यक दवाइयां दी गयी। स्वास्थ्य शिविर के दौरान यह पाया गया कि अधिकतर मरीज वायरल फीवर, त्वचा में संक्रमण, सर्दी-जुकाम जैसी बीमारियों से पीड़ित थे। सुदूर ग्रामीण व पिछड़े इलाकों में जरूरतमंदों के बीच स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के लिए अदाणी फाउंडेशन लगातार नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में गत शुक्रवार को सरई तहसील अन्तर्गत धिरौली गांव के पटवारी भवन में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल टीम द्वारा 71 स्थानीय मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवाई दी गयी। इस दौरान कुछ मरीजों के आवश्यक जाँच के साथ-साथ रक्तचाप की जाँच भी की गयी और मेडिकल की टीम ने ग्रामीणों को स्वस्थ दिनचर्या, खान-पान के बारे में जानकारी दी।

अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित इन नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीणों का खास योगदान रहा है। मंगलवार को बासी बेरदहा गांव में स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में सरपंच देवी लाल सिंह, उपसरपंच रेणु सिंह, एएनएम पूर्णिमा पंडोरी, आशा कार्यकर्ता सुखवंती पनिका और शासकीय मध्य विद्यालय शिक्षक मोहन सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जबकि गत शुक्रवार को धिरौली गांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में सरपंच ठाकुर दयाल सिंह, उपसरपंच शिशुपाल, ग्राम पंचायत सचिव सुरेश पति कुशवाहा और शासकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामलाल प्रजापति ने विशेष योगदान दिया। ग्रामीणों ने नि:शुल्क जाँच शिविर के आयोजन के लिए के लिए अदाणी फाउंडेशन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से सुदूर गांव के गरीबों और वंचितों को काफी सहायता मिलती है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV