
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। थाना गढ़वा क्षेत्र अंतर्गत तमई नामक गांव में लल्लू केवट, असर्फी केवट, शंकर केवट द्वारा सुरेश केवट पिता झल्लू केवट के पट्टे की जमीन पर जबरन जुताई की जा रही थी। घटना गत पांच सितम्बर के सुबह की है। भाड़े का ट्रैक्टर लेकर सरकारी तथा झल्लू केवट के पट्टे की जमीन पर जुताई की जा रही थी। झल्लू केवट द्वारा प्रतिरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गयी। तमई गांव में पुलिस की निष्कृयता के चलते सरहंगों के हिमाकत बढ़ती जा रही है। बताते चलें कि इन्ही सरहंगों द्वारा सुरेश पिता झल्लू केवट के घर के सामने सरकारी जमीन पर बलात् प्रधानमंत्री आवास बना दिया गया है। जबकि इनके पास खुद के पट्टे की जमीन है। नायब तहसीलदार द्वारा गत दिनों उक्त मकान ढहाने का आदेश दिया गया था। एसडीएम चितरंगी की अदालत से भी उक्त मकान को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया गया था लेकिन अभी तक एसडीएम के आदेश की अवहेलना की जा रही है। नतीजा यह है कि सरहंगों द्वारा फरियादी के पट्टे की जमीन पर भी कब्जे का प्रयास किया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब फरियादी सुरेश एवं झल्लू केवट पुलिस चौकी नौडिहवा गये तो पुलिस चौकी में मौजूद आरक्षक के द्वारा आवेदन तो ले लिया गया लेकिन कोई भी एफआईआर नहीं की गयी। आवेदकों द्वारा एफआईआर की कॉपी मांगने पर कथित रूप से उनसे बारह सौ रूपये सुविधा शुल्क की मांग किये जाने की खबर है। गांव में गरीब लोग ऐसे तत्वों से आतंकित हैं एवं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।