नेताजी सुभाष चंद्र जूनियर हाई स्कूल नेहरू नगर में शिक्षक दिवस की धूम
मुख्य अतिथि ने खेल सामग्री एवं साउंड सिस्टम भेंट कर खेल एवं शारीरिक विकास को बल प्रदान की

वैढ़न,सिंगरौली। नेताजी सुभाष चंद्र जूनियर हाई स्कूल नेहरूनगर पंजरेह विद्यालय में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 9 के पार्षद शेखर सिंह रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस महासचिव विजय बिष्ट रहे। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चन कर चित्र छाया पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य ए एन झा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पुष्प भेंट कर स्वागत भाषण के माध्यम से स्वागत किया। इस अवसर पर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। जिसमें राधे- राधे नृत्य गीत शुभ- दिन शुभ दिन नृत्य की प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुक्त किया। मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा उपस्थित शिक्षक -शिक्षिकाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक सीपी बर्मा, सपन शर्मा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि इस अवसर पर शिक्षक दिवस के महत्व पर विधिवत प्रकाश डाला वही विद्यालय की बच्चों को खेल विकास हेतु खेल सामग्री एवं विद्यालय को साउंड सिस्टम भेंट कर सहयोग प्रदान की।