मध्य प्रदेश

एनटीपीसी-विंध्याचल एवं आरपीएफसी जबलपुर की संयुक्त संगोष्ठी

 

वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी-विंध्याचल में कर्मचारियों के लिए विभिन्न सामाजिक सुरक्षा नीतियाँ है जिसमे ईपीएस-95 एक अहम् भूमिका निभाता है जिसके तहत कर्मचारियों को 58 वर्ष पर आरपीएफसी द्वारा पेंशन मिलने का प्रावधान है। इसमें आरपीएफसी द्वारा कई नए कदम उठाये गए है जैसे कि ऑनलाइन प्रक्रिया, इ-नॉमिनेशन, इ-लाइफ सर्टिफिकेट,यूएएन आधार से लिंकेज इत्यादि। इन सब प्रावधानों के प्रति जागरूकता और सुझाव हेतु एनटीपीसी विंध्याचल एवं आरपीएफसी जबलपुर द्वारा एक संयुक्त संगोष्ठी का आज दिनांक 06.09.2022 को प्रशासनिक भवन में आयोजन किया गया।
एनटीपीसी-विंध्याचल में आरपीएफसी जबलपुर द्वारा जागरूकता हेतु श्री अक़ील अहमद सिद्दीक़ी, सहायक भविष्य निधि आयुक्त तथा श्री रूप सिंह मरावी, प्रवर्तन अधिकारी, ने परियोजना के यूनियन/एसोसिएशन के प्रतिनिधियों, पेंशन भोगी कर्मचारियों तथा मानव संसाधन विभाग के सबंधित कर्मचारियों के साथ पेंशन से जुड़े कई मुद्दों पर वार्तालाप किए एवं सुझाव भी साझा किया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता महाप्रबंधक मानव संसाधन श्री प्रबीर कुमार बिस्वास एवं महाप्रबंधक विद्युत् अनुरक्षण श्री सुरेश कुमार वारयानी द्वारा की गयी।

इसमें आरपीएफसी के पदाधिकारीयों द्वारा विस्तृत रूप से प्रावधानों एवं प्रणालियों को समझाया, विशेष रूप से उन्होंने अपने प्रयस योजना के बारे बताया। उपस्थित सभी जनों ने प्रयास योजना को सफल बनाने के लिए कोशिश करने का आश्वासन दिया।इस तरह की संगोष्ठी का आयोजन पहली बार हुआ जिसको यूनियन/एसोसिएशन के प्रतिनिधियों एवं उपस्थित सभी जनों द्वारा सराहा गया। पेंशन भोगी कर्मचारियों के सभी प्रश्नो के संतोष जनक समाधान किया गए ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV