मध्य प्रदेश

महिला के साथ इमोशनल ब्लैकमेल, बलात्कार

 

वैढ़न,सिंगरौली। चितरंगी तहसील के तमई नामक गांव में एक विवाहित महिला के साथ गांव के ही एक सरहंग युवक ने उसे भावनात्मक ब्लैकमेल करके उसके साथ जबरन बलात्कार किया। मामले की रिपोर्ट लिखाने जब उक्त महिला अपने पति के साथ नौडिहवा पुलिस चौकी पहुंची तो उसके साथ पुलिस द्वारा मानवता न बरतकर उसे जिला मुख्यालय महिला थाना जाने की सलाह दे डाली। जिला मुख्यालय पहुंचने पर उक्त महिला एक पत्रकार के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कार्यालय तक पहुंची और अपना दुखड़ा सुनाया। माननीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा जी ने मामले को संज्ञान में लेेेते हुये उचित कार्यवाही करवाई। मामले को समझते हुये उन्होने उक्त दंपत्ति को महिला थाने तक पहुंचाया, जहां उसकी रिपोर्ट लिखी गयी और आरोपी को एएसपी के निर्देश पर नौडिहवा पुलिस चौकी क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया जा सका।

उक्त मामले के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार तमई क्षेत्र की उक्त पीड़िता गत दिनों अपने घर के आंगन में अपनी नाबालिग ननद के साथ सो रही थी। उसी समय आरोपी उनके आंगन में पहुंचा और उसने अस्त व्यस्त कपड़ो में उक्त महिला तथा उसकी ननद का वीडियो बना लिया। चूंकि पीड़िता का पति गुजरात में किसी फैक्ट्री में नौकरी के सिलसिले में बाहर था उसी समय उक्त वीडियो पीड़िता को दिखाकर आरोपी ने उसे इमोशनल ब्लैकमेल किया और अपने बताये नीयत स्थान पर उसे बुलाया। दबाव में आकर उक्त महिला उसके बुलावे पर चली गयी ताकि लोक लज्जा बची रहे। उक्त महिला के साथ आरोपी ने बलात्कार किया। जिसे पीड़िता ने उसके पति के वापस आने पर उसे बताया। बताते चलें कि पीड़िता उस वक्त गर्भवती थी। बलात्कार के कारण उसका गर्भ असमय गिर गया। जब पति को सारी जानकारी मिली तो वह नौडिहवा पुलिस चौकी पहुंचा। जहां से निराश होकर उसे एएसपी के कार्यालय तक आना पड़ा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV