मध्य प्रदेश
सिंगरौली में बच्चा चोर गिरोह अफवाह

वैढ़न,सिंगरौली। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में जिले के अंदर बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाह फैलायी जा रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिंगरौली द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इन बातों का खंडन किया गया है। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सिंगरौली पुलिस द्वारा इस प्रकार की गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही है। अफवाहों पर ध्यान न दें। इसके बावजूद बच्चा चोर गिरोह के संबंध में किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष सिंगरौली के मोबाइल नं. ७०४९१३४४५७, डायल १०० पर सूचना प्रदान करें। सिंगरौली पुलिस ने अपील किया है कि कानून अपने हाथ में ना लें न ही हिंसा या बल का प्रयोग करें।