कृति महिला मंडल ने कठास शासकीय विद्यालय में दी रेक

वैढ़न,सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) की कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती बिन्दु सिंह तथा उपाध्यक्षा श्रीमती सुचंद्रा सिन्हा व श्रीमती संजू सिन्हा के मार्गदर्शन में कठास ग्राम के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में एक रेक दी गयी ।
यह रेक किताबों या कार्यालय के जरूरी दस्तावेज़ रखने के काम में आएगी। यह रेक कृति महिला मण्डल की मुहिम प्रयास की ज्ञान ज्योति शाखा के अंतर्गत दी गयी है। पूर्व में कठास के ही शासकीय विद्यालय में छत वाले पंखे भी लगवाए जा चुके हैं । कृति महिला मण्डल कठास ग्राम में मुहिम प्रयास के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण व बाल-विकास के क्षेत्र में अनेक कार्य कर रही है ।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिला समिति की सदस्याओं ने सभी बच्चों के साथ संवाद किया और उन्हें मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया । विद्यालय के शिक्षकों ने कृति महिला मण्डल को इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।