सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक ने किसान मित्र व किसान दीदियों की पुनर्नियुक्ति हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

वैढ़न,सिंगरौली। सीधी सांसद श्रीमती रीती पाठक ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा निरस्त की गई किसान मित्र व किसान दीदियों को पूर्ववत नियुक्ति प्रदान करने हेतु पत्र लिखा, सांसद ने बताया कि किसान मित्र व किसान दीदियां वर्षो से कार्यरत थे परंतु 2019 में तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा उनकी नियुक्ति निरस्त कर दी गई थी जो न्यायसंगत नहीं है ।
सांसद ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से किसान मित्र व दीदियों के मानदेय का भुगतान कलेक्टर दर पर करने हेतु आग्रह किया। सांसद ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में उल्लेख किया कि उक्तजनो द्वारा विभिन्न स्थानों में कई बार ज्ञापन भी दिया गया परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। सांसद इस विषय को लेकर अत्यंत गंभीर हैं तथा उन्होंने मुख्यमंत्री से भेंट कर अवगत कराने हेतु भी आश्वस्त किया है।