मध्य प्रदेश

एनसीएल ने बिरकुनिया में स्कूली बच्चों को बांटे जूते

वैढ़न,सिंगरौली। गुरुवार को नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) ने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत बिरकुनिया ग्राम पंचायत में स्थित शासकीय प्राथमिक पाठशाला, अडगहवा टोला में अध्ययनरत जरूरतमंद बच्चों को स्कूली जूतों का वितरण किया ।

कार्यक्रम के दौरान 60 बच्चे लाभान्वित हुए । इस अवसर पर बच्चों से देश भर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के के बारे में भी चर्चा की गयी।  एनसीएल मुख्यालय से उप-प्रबन्धक(सीएसआर) श्री संतराम ने बच्चों के साथ अपने घर व आस-पास साफ सफाई रखने, जूते या चप्पल पहनकर ही घर से निकलने, घर के आस पास पानी का जमावड़ा रोकने तथा सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी । उन्होंने बच्चों से मन लगाकर पढ़ने की सलाह भी दी । गौरतलब है कि एनसीएल आस पास के विद्यालयों में बच्चों को समय समय पर स्टेशनरी, जूते, स्कूली बैग, किताबें व अन्य आवश्यक सामाग्री वितरित करती रहती है ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV