9 करोड़ की लागत से बिछाई जा रही पेयजल पाईप लाइन के कार्य का हुआ भूमि पूजन
नवजीवन विहार सेक्टर नं. 1 से 4 तक हर घर में मिलेगा शुद्ध पेयजल

वैढ़न,सिंगरौली। जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से पुनर्वास कालोनी नवजीवन विहार में सेक्टर नं. 1 से 4 तक पाईप लाइन बिछाने हेतु 9.07 करोड़ राशि की स्वीकृति प्रदान की गई थी जिसका सुभारम्भ आज सिंगरौली विधान सभा के विधायक श्री राम लल्लू वैश्य, नगर निगम के महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के मुख्य अतिथि में विधिवत पूजा अर्चन कर कार्य को मूर्त रूप दिया गया ।
इस अवसर पर विधायक सिंगरौली ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर- घर में नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु दृढ संकल्पित है। उन्होने कहा कि अपने जिले में बृहद जल प्रदाय योजना का कार्य प्रगति पर है आज नवजीवन विहार के सेक्टर 1 से 4 तक के सभी घरों में नल कनेक्शन के माध्यम से पेय जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पाईप लाईन डालने के कार्य का भूमि पूजन हुआ है।
कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए नगर निगम के महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने कहा कि हम सब की सुबह की शुरुआत पानी से ही प्रारम्भ होती है निश्चित ही पाईप लाइन का कार्य पूर्ण होते ही वार्ड वासियों को पर्याप्त शुद्ध पेय जल उपलब्ध होगा महापौर ने नगर निगम के कार्य पालनयंत्री को निर्देश दिए की यह कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराया जाकर रहवासियों को पेय जल उपलब्ध कराया जाए ।
कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय ने वार्ड वासियों को सम्बोधित करते हुये कहा की प्रदेश सरकार के द्वारा जहाँ विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाये संचालित कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराया जा रहा है वहीं शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने हेतु जिले के तीनों ब्लाकों में वृहद पेयजल योजना का कार्य प्रगति पर है । उन्होंने ने कहा कि हम सबका यह पहली प्राथमिकता है कि सभी वार्डो में शुद्ध पेय जल उपलब्ध हो सके। उन्होने कहा कि नवजीवन विहार में अब पेय जल की समस्या नहीं होगी आप सभी को प्रर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेय जल प्राप्त होगा । इस अवसर पर मेयर इन काउन्सिल की सदस्य श्रीमती श्यामला नगर निगम के कार्यपालन मंत्री व्ही पी उपाध्याय सहायक यंत्री दिनेश तिवारी उपयंत्री पी के सिंह अनुज सिंह समाजसेवी अभिमन्यु सिंह, अरुण, लक्ष्मण वैश्य सहित वार्डवासी उपस्थित है ।