प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 25 हितग्राहियों को आवंटित आवास का मिला अधिपत्र
हर गरीब का अपना घर हो यह केन्द्र एवं प्रदेश सरकार का सपना है:विधायक सिंगरौली

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के द्वारा गनियारी में निर्मित कराये गए प्रधानमंत्री आवास के 25 हितग्राहियों को उनके आवास का अधिपत्य सिंगरौली विधान सभा के विधायक श्री रामलल्लू वैश्य के मुख्य अथिति में एवं नगर निगम के अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के अध्यक्षता एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता के गरिमामय उपस्थिति में बसंत विहार कालोनी में कार्यक्रम आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को उनके आवासो का अधिपत्य प्रदान किया गया । उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हए विधायक श्री वैश्य ने कहा कि हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री के पहल पर हर गरीब को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि गाव एवं शहरी क्षेंत्र में निवासरत प्रत्येक गरीब का अपना पक्का आवास हो इस सपने के साथ केन्द्र एवं प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर ही है। उन्होने कि अ बवह दिन दूर नही जब देश , प्रदेश के साथ सिंगरौली जिले के प्रत्येक गरीब का अपना खुद का पक्का आवास होगा।
कार्यक्रम मे उपस्थित नागरिको को संबोधित करते हुये नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय ने कहा कि आज जिन हितग्राहियो को आवास का अधिपत्य सौपा गया है उन्हे मै अपनी तरफ से हार्दिक बधाई देता है। उन्होने कहा कि वह दिन अब दूर नही है जब हर गरीब का अपना खुद का पक्का आवास होगा। उन्होने कि यह हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के दूरदृष्टि है कि आज पूरे देश में गरीब परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास बनाकर दिया जा रहा है। उन्होने कि नगरीय क्षेत्र में शीघ्र और प्रधानमंत्री आवास बनाये जायेगे ताकि नगरीय क्षेत्र में निवासरत प्रत्येक पात्र हितग्राही का अपना पक्का आवास मिल सके।
समारोह के दौरान नागेन्द्र सिंह, श्रीमती अंकिता गुप्ता,श्रीमती गीता देवी, आशीष कुमार, शैलेन्द्र कुमार, मोहम्मद सैयद हसनैन, श्रीमती रेखा गुप्ता, सुजीत कुमार सिंह,जीतेन्द्र सैनी, बिमला देवी,भानु प्रताप तिवारी, सुरेश सिंह, राजकुमार श्रीवास्तव,संजीव कुमार सोनी, अखिलेश सिंह, धर्मेन्द्र, श्रीमती गीता, सुनील कुमार सोनी, मो.गुलसेर, संतोष कुमार राम, रमेश कुमार सोनी, श्रीमती सुदामा सिंह, श्रीमती सुलोचना देवी, श्रीमती शर्मिला गुप्ता, नागेन्द्र सिंह को उपस्थित अतिथियो द्वारा आवास का अधिपत्य सौपा गया ।इस अवसर नगर निगम के कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा,कन्हैया लाल, सुशील कुमार,संगम श्रीवास्तव सहित हितग्राही उपस्थित रहे।