सामुदायिक उपस्वास्थ्य केन्द्र मोरवा में लापरवाही से दो नवजात बच्चें की मौत

वैढ़न,सिंगरौली। सामुदायिक उपस्वास्थ्य केन्द्र मोरवा में समय से चिकित्सीय सेवाएं प्राप्त न होने की वजह से बीते दिनों दो नवजात बच्चों की मौत का मामला प्रकाश में आया है।
नौढ़िया वार्ड क्रमांक १३ की जिला पंचायत सदस्य गीता यादव ने जिला कलेक्टर को एक शिकायती पत्र सौंपते हुये बताया है कि ललिता यादव पति सन्तोष यादव ग्राम बिरकुनिया एवं मीना देवी प्रजापति पति छोटेलाल प्रजापति ग्राम करैला की डिलेवरी दिनांक ४-५ सितम्बर की रात्रि में हुयी। मरीजों की देखभाल के लिए एकमात्र नर्स जानकी देवी चिकित्सालय में उपस्थित थीं। इस दौरान जब दूसरे अस्पताल में मरीजों को ले जाने के लिए जननी एक्सप्रेस को फोन किया गया तो वह भी नहीं पहुंची। थक हारकर उन्होने अपनी गाड़ी से मरीजों को दूसरे अस्पताल में ले जाने लगीं तो इसी बीच दोनों मरीजों के बच्चों की रास्ते में मौत हो गयी।
नौढ़िया जिला पंचायत सदस्य ने कलेक्टर को शिकायती पत्र सौंपते हुये सामुदायिक उपस्वास्थ्य केन्द्र मोरवा में डाक्टरों की अनुपस्थिति एवं समय से जननी एक्सपे्रस वाहन न मिलने की जांच कर दोनों मरीजों को न्याय दिये जाने की मांग की है।