मध्य प्रदेश

बच्च चोर गिरोह की अफवाहों पर न दें ध्यान, थाने में दें सूचना: कोतवाली प्रभारी

 

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले मे बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया में बच्चा चोर गिरोह की सूचनाएं चल रही हैं इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय ने आम जन से अपील करते हुये कहा है कि जिले में कोई भी बच्चा चोर गिरोह मौजूद नहीं है। जो भी सूचनाएं चल रही हैं वह मात्र अफवाह हैं।

उन्होने बताया कि पिछले दिनों कचनी में एक सूचना आयी थी। उसकी जांच करने पर भीख मांगने वाला राबर्टसगंज निवासी अनिल चौहान एक साधारण व्यक्ति था जिसे बच्चा चोर बताया जा रहा था। इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाये। इस प्रकार का कोई भी व्यक्ति या समूह जिले में नहीं घूम रहा है। यह महज अफवाह है। अफवाह का कोई सिर पैर नहीं होता, एक व्यक्ति ने दूसरे से कहा दूसरे ने तीसरे से कहा इस तरह अफवाह फैल जाती है। यदि इस तरह कुछ पाया जाता है तो कोतवाली प्रभारी वैढ़न को मोबाइल नं. ७०४९१३३९१७, डायल १००, पुलिस कंट्रोल नं. ७०४९१३४४५७ पर सूचना दें।

उन्होने कहा हम सबको अफवाहों से बचना है। कोई व्यक्ति जो दूसरे जगह से व्यापार करने या घूमने या भीख मांगने आया है उसके साथ मारपीट न करें। कहीं असंदिग्धता दिखती है तो पुलिस को सूचना दें। जिले में बच्चा चोरी का कोई मामला नहीं आया है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV