एनसीएल अमलोरी ने डिग्गी में लगाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

वैढ़न,सिंगरौली। गुरुवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र ने डिग्गी ग्राम पंचायत भवन में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जिसमें ग्राम पंचायत डिग्गी व पिपरा झापी के अंतर्गत आने वाले गांवों के निवासी लाभान्वित हुए ।
शिविर के दौरान 262 ग्रामीणों की चिकित्सीय जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया । इसके साथ ही जांच के दौरान कुछ मरीजों को अस्थि, मधुमेय व अन्य रोगों से ग्रस्त पाया गया जिनका आगे का इलाज नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में करवाया जाएगा । कार्यक्रम के दौरान परियोजना महाप्रबंधक श्री सतीश झा ने अमलोरी क्षेत्र द्वारा सीएसआर के तहत आस पास के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का जिक्र किया । श्री झा ने ग्रामवासियों से चिकित्सा शिविर का अधिकाधिक संख्या में लाभ उठाने का आह्वान किया और साथ ही किसी कारणवश शिविर में उपस्थित न हो पाने वाले मरीजों को भी चिकित्सीय सहायता देने की बात कही।इस दौरान महाप्रबंधक श्री सतीश झा ने बाल शिक्षा केंद्र, डिग्गी का मुआयना किया । अमलोरी क्षेत्र ने इसका जीर्णोद्धार कर यहाँ पर बच्चों के लिए उन्नत शिक्षा व्यवस्था के साथ ही शौचालय, पेयजल व अन्य आधारभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराया है। इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत पिपरा झापी में 35 लाख की लागत से बनने वाले तालाब स्थल का भी मुआयना किया और इसके शीघ्र निर्माण हेतु दिशा निर्देश दिये। कार्यक्रम में अमलोरी क्षेत्र के स्टाफ अधिकारी (कार्मिक) श्री पीके त्रिपाठी , सीएमओ इंचार्ज, अमलोरी डा॰ मनिंदर सिंह, नेहरू शताब्दी चिकित्सालय से डा॰ आलिम मंसूरी एवं डा॰ अभिषेक मेहता, सीएसआर नोडल अधिकारी, अमलोरी श्री अमरेन्द्र कुमार तथा मेडिकल व सीएसआर विभाग की टीम उपस्थित रही।