युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला कर ली समाप्त

वैढ़न,सिंगरौली। चितरंगी थाना क्षेत्र के मटिहनी निवासी चालिस वर्षीय एक आदिवासी युवक ने अपने घर के पीछे लगे आम के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार को चितरंगी थाना क्षेत्र के मटिहनी पंचायत के पत्थर कटी गांव में आदिवासी शिव कुमार सिंह पिता दल प्रताप सिंह उम्र 40 वर्ष अपने घर से निकल कर पीछे आम के पेड़ से फांसी पर झूल गया। जिससे उसकी मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आदिवासी अधेड़ मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
वही इस पूरी घटना को लेकर मृतक शिव कुमार सिंह के भाई ने बताया कि जब हम अपने घर के पीछे गए तो देखा कि भाई का शव पेड़ से लटका हुआ है और वह तड़प रहा था। उसी समय मैंने हल्ला गुहार कर पड़ोसियों को बुलाया। जब तक हम सभी ने फांसी के फंदे से भाई को उतारा तब तक उसकी धड़कनें बंद हो चुकी थी।