प्राणघातक हमले के दो आरोपियों को गोरबी पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। बीते माह गोरबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करेला में पैसों के लेनदेन के विवाद में बीच सड़क में हुई खूनी संघर्ष में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बताया जाता है कि आरोपियों द्वारा ग्राम करेला निवासी देवी दयाल साकेत एवं उसके लड़के आर्यन साकेत पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला किया गया था। गंभीर अवस्था में घायल दोनों व्यक्तियों को तत्काल इलाज मिलने से उनकी जान बच सकी।
इस घटना में पुलिस ने 2 लोगों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 456/22 धारा 307, 341, 294, 323, 506, 34 भादवी के तहत मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी थी। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन एवं मोरवा निरीक्षक मनीष त्रिपाठी की सतत निगरानी में गोरबी चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार द्वारा उक्त घटना में शामिल दोनों आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई थी, जिनके द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कल गोरबी बस्ती से आरोपी सूरत साकेत पिता रामप्रसाद साकेत उम्र 24 वर्ष एवं 17 वर्षीय विधि विरुद्ध बालक को पकड़ा गया जिन की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाठी समेत लोहे की कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया जहां से सूरज साकेत को पचोर जेल एवं विधि विरुद्ध बालक को रीवा सुधार गृह भेज दिया गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार के साथ सहायक उपनिरीक्षक राजकुमार त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक राजकुमार तिवारी, राजमणि सिंह, त्रिवेणी तिवारी, आरक्षक मोहम्मद कौसर, प्रकाश सिंह एवं अमन रावत की अहम भूमिका रही।