अफवाहों से बचने के लिए गढ़वा पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

वैढ़न,सिंगरौली। थाना गढ़वा में जन जागरूकता अभियान के तहत बच्चा चोर गिरोह जैसी अफवाहों के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया तथा उन्हे समझाइस दी गई कि कोई बच्चा चोर गिरोह नही है और न ही थाने और जिले में इस प्रकार की कोई शिकायत या रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
गढ़वा थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशानुसार थाना गढ़वा के पुलिस स्टाफ व्दारा टीम बनाकर ग्राम थानांतर्गत ग्राम मौहरिया,घोघरा,मिसिरगवा,राजावर,केकराई,में जन जागरूकता कर प्रचार प्रसार किया गया। थाना के बीट प्रभारी कांस्टेबल, प्रधान आरक्षक के मोबाइल नवम्बर नोट कराए गए। थाना प्रभारी श्री उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरपंच और सचिवों से निरंतर संबाद रखा जा रहा है। लोग किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दे। कोई भी व्यक्ति इस तरह की अफवाह फैला रहा है या फैलाता है ,तो उस पर पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। पुलिस प्रशासन की ऐसी आफवाहो पर सतत् निगरानी रखी जा रही है।