शासकीय महाविद्यालय वैढ़न की विभिन्न समस्याओं को लेकर एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

वैढ़न,सिंगरौली। आज शासकीय राजनारायण सिंह अग्रणी महाविद्यालय बैढन में छात्रों के मूलभूत सुविधाओं के आभाव व महाविद्यालय व्याप्त विभिन्न समस्याओं के निवारण हेतु अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आंदोलनात्मक प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। महाविद्यालय में लगातार छात्रों को शैक्षणिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था जिसका विरोध करते हुए एबीव्हीपी ने प्राचार्य को ज्ञापन में कहा की कॉलेज की लाइब्रेरी में रीडिंग रूम (वाचनालय) नहीं है जबकि आपको पुस्तक व समाचार पढ़ने के लिए रीडिंग रूम होना चाहिए ।
एबीवीपी ने मांग किया है कि महाविद्यालय के छात्रों के परीक्षा परिणामों में लगातार गड़बड़ी हो रही है जिसके लिए बार बार छात्रों को रीवा विश्वविद्यालय जाना पड़ता है इसके लिए महाविद्यालय में एक यूनिवर्सिटी सेंटर बनाया जाय। इसके साथ ही महाविद्यालय में माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित हो, परिसर में ब्याप्त गंदगी को दूर कराया जाये, गर्ल्स कामन रूप में व्यवस्थाएं दुरूस्त की जायें आदि मांग की गयी। एबीवीपी ने ज्ञापन मे यह भ्ीा मांग किया कि महाद्यिालय भवन काफी जर्जर हो गया है, पंखे व लाईट ठीक से नहीं चल रहे हैं उन्हें दुरूस्त कराया जाये। कॉलेज में क्लासों के संचालन के लिए टाइम टेबल सही करें व फाउंडेशन कोर्सेस के क्लास नहीं लगती इसे चालू किया जय व जल्दी सेक्सन विभाजित करें । एनसीसी प्रारंभ करने, सीसीटीवी कैमरे दुरूस्त करने, खेल मैदान बनाने आदि से संबंधित मांगे भी इस दौरान की गयीं।
एबीवीपी ने कहा कि उक्त सभी माँगो को अतिशीघ्र पूरा करने हेतु विद्यार्थी परिषद ने आग्रह किया है । नगर मंत्री सचिन गौतम ने कहा की हमारी सारी मांगे छात्रों के हित्त के लिए हैं इन्हे जल्द पूरा किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद धरना प्रदर्शन करेगी। ज्ञापन में प्रान्त सह मंत्री धीरज सिंह एवं संजय जायसवाल, अनूप सिंह लकी, रजनीश शाह,संजीत शाह, सोनू शाह, सचिन गौतम, चंदन, गोपाल तिवारी, माया सोनी गायत्री विश्वकर्मा चारु माहेश्वरी प्रकाश दुबे नितीश शाह शिव केशरी अन्य कार्यकर्त्ता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।