मध्य प्रदेश

स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखाते रजमिलान गाँव के सैकड़ों शौचालय

 

काल चिंतन संवाददाता
बीजपुर(सोनभद्र)। म्योरपुर ब्लाक के जरहां न्याय पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत रजमिलान में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाया गया आधा अधुरा इज्जत घर स्वच्छता अभियान को मुँह चिढ़ा रहा है।
गाँव के लालमनी पुत्र बुधई और जनसाय पुत्र बुधई के नाम से पिछले पंचवर्षीय में बनाएं गए शौचालय में दरवाजा, खिड़की , कमोड, पाइप , गड्ढा नदारत रहने के कारण उपयोग लायक नही है।

पूर्व ग्राम प्रधान जगरनाथ के अनुसार उनके कार्यकाल में कुल 243 बने इज्जत घर मे लोकल दरवाजा लगाया गया था जिसमे कुछ तो चोर ले गए कुछ सड़ गल कर टूट चुके हैं या फिर कुछ अधूरे पड़े हैं इस लिए लगभग दो सौ शौचालय का ग्रामीण उपयोग जलावनी लकड़ी, भूसा रखने या बकरी आदि बांधने के काम मे कर रहे हैं। बताया जाता है कि ग्रामीण पुरुष महिलाएं बच्चें पहले जमाने की तरह शौच के लिए जंगल और खेत मे जाकर नित्यक्रिया करने जाते हैं। इसबाबत तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश दुबे कहते हैं कि शौचालय की धनराशि लाभार्थी के खाते में आती थी जो लाभार्थी पैसे का दुरुपयोग किया उसका शौचालय आज भी अधूरा पड़ा है इसके लिए लोगों को चेतावनी भी दी गयी लेकिन कोई असर नही पड़ा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV