आंगनवाड़ी मे जाने वाला पोषण आहार बिक रहा दुकानों में
नवानगर पुलिस ने किराना दुकान से 12 बोरी पोषण आहार किया जब्त, जुटी जांच में

वैढ़न,सिंगरौली।आंगनवाड़ी में गरीब बच्चों को दिया जाने वाला पोषण आहार दुकान में पाया गया। नवानगर थाना पुलिस ने छापा मारकर 12 बोरी पोषण आहार जब्त किया है। वहीं, दुकान संचालक को भी गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू की है। जानकारी के अनुसार नवानगर बगीचा के पास पोषण आहार बोरियों में रखे जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए किराना दुकान से 12 बोरी से ज्यादा आंगनबाड़ी के पोषण आहार को जब्त किया है। हालांकि, इसमें अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह कहां से आया है, और किसने इसकी बिक्री की है। पुलिस दुकान संचालक को अपने गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है।
नवानगर थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि किसी किराना दुकान पर आंगनबाड़ी में जाने वाला पोषण आहार बोरियों में रखा हुआ है ,हमने अपनी टीम भेजकर जांच करवाई तो मौके से 12 बोरी से ज्यादा पोषण आहार जप्त किया है ।और किराना दुकान संचालक को भी गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है ।