मध्य प्रदेश
लायंस क्लब वैढन सिटी ने आयोजित निःशुल्क आई चेक अप कैंप

singrauli
लायंस क्लब ऑफ वैढन सिटी ने अपनी सेवाओं को लगातार जारी रखते हुए आज दिनांक 14/9/22 दिन बुधवार मिश्रा पॉलक्लिनिक एंड नर्सिंग होम बैढ़न निशुल्क आई चेक अप के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें गरीब और निशक्त जनों की आंखों का चेकअप डाक्टर के एल पांडे सर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में निम्नलिखित पदाधिकारी उपस्थित रहे, लायन राकेश कुमार गोयल (अध्यक्ष)
एमजेएफ लायन डॉ डीके मिश्रा (सचिव) आशीष , मुतुकलाल , अशोक,अजय जी उपस्थित रहे ।