सुरभि महिला समिति ने भरूहा आँगनवाड़ी केंद्र में बांटे स्कूल बैग

वैढ़न,सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुरभि महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरण झा के मार्गदर्शन में गुरुवार को आंगनवाडी केन्द्र भरूहा में बच्चों को स्कूली बैग वितरित किये गये ।आंगनवाड़ी में पंजीकृत बच्चों की पढ़ाई मे रुचि जगाने हेतु महिला समिति ने यह कदम उठाया है ।
इस दौरान अध्यक्षा श्रीमती किरण झा ने बच्चों को समझाया कि प्रतिदिन केंद्र में उपस्थित होकर मन लगाकर पढ़ें और लगातार कुछ न कुछ नया सीखते रहें । इससे पूर्व भी सुरभि महिला समिति ने बाल शिक्षा व उनके उत्थान हेतु अनेक गतिविधियां आयोजित की हैं । कार्यक्रम में समिति की अन्य सदस्याएं भी उपस्थित रहीं । गौरतलब है कि सुरभि महिला समिति आस-पास के क्षेत्र में लगातार महिलाओं के कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य व बाल शिक्षा जैसे अनेक क्षेत्रों में कार्य कर रही है ।