हिंदी दिवस पर अमृत विद्यापीठ कॉलेज में चौथे स्तंभ की उपस्थिति में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। हिन्दी जनमानस की भाषा है, हिंदी हर मन की अभिब्यक्ति है अत: इसे अपने आचरण में लाएँ हिंदी दिवस के उपलक्ष में मिडिया जगत की सहभागिता से एक संगोष्ठी का आयोजन अमृत विद्यापीठ विद्यालय विंध्यनगर में आयोजित की गईं जिसमें उपस्थित पत्रकारिता जगत के सभी लोगों ने क्रम से मातृभाषा हिंदी पर अपने अपने विचार रखे।
अपने उद्बोधन में डॉ अश्वनी तिवारी ने सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि हिन्दी देश की राजभाषा है इसलिए हमें इसमें कार्य करने में गर्व होना चाहिए आगे उन्होंने ने कहा कि विश्व के लगभग सभी विकसित देश संवाद व व्यापार के लिए अपने देश की भाषा को प्राथमिकता देते हैं और राजभाषा भी आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । हर तरह के भावों की अभिव्यक्ति में हिन्दी को समर्थ बताते हुए उन्होंने कहा कि बड़े से बड़े वैश्विक मंचों पर आज हिन्दी भाषा की स्वीकार्यता बढ़ी है ।
इस मौके पर पत्रकार सकील अहमद सहारा समय, अखलेश द्विवेदी बाल कल्याण समिति सदस्य, साहित्यकार सुरेश गिरि प्रखर, राजकुमार सिंह रमेश दूबे, नीरज दूबे, दिनेश तिवारी, देवेंद्र पाण्डेय, नरेंद्र कुमार दूबे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश गिरि प्रखर और धन्यवाद ज्ञापन सरिता पांडे ने किया ।