मध्य प्रदेश
पड़ोसी राज्य यूपी से देवसर क्षेत्र के गांव गांव में पहुंच रही है नशे की खेप !

देवसर,सिंगरौली। । क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार से यहां का हर आम खास चिंतित है क्योंकि आज का युवा व किशोर वर्ग बड़ी ही तेजी से नशे की गिरफ्त में फंसता चला जा रहा है किंतु इस और संबंधित विभाग के जिम्मेवार हाथ पर हाथ रखे तमाशबीन बने हुए हैं । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लंबे अरसे से नशे का कारोबार फल-फूल रहा है जिसमें शराब माफिया और एक स्थानीय व्यवसाई मिलकर पड़ोसी राज्य यूपी से तरह-तरह की गाड़ियों में खेत ले आ रहे हैं ।
बताया जाता है कि कभी लग्जरी गाड़ियों में तो कभी एंबुलेंस से वाहन में शराब और नशीली कफ सिरप की जमकर सप्लाई हो रही है और उक्त माफिया अक्सर बाजार और थाने के आसपास भी नजर आते रहते हैं । अत: इस और स्थानीय पुलिस से कड़ी कार्यवाही की अपेक्षा की गई है ।