मध्य प्रदेश
यातायात प्रभारी दीपेन्द्र सिंह कुशवाह का हुआ शहडोल स्थानांतरण

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले में यातायात प्रभारी के पद पर पदस्थ रक्षित निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह कुशवाह का रक्षित निरीक्षक जिला शहडोल के लिए स्थानांतरण किया गया है। १६ सितम्बर को पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी आदेश में कहा गया है कि २४ जून २०२१ द्वारा जारी स्थानांतरण नीति २०२२१ के बिन्दु क्रमांक ४२ के अनुसार अधिकारी को समयावधि में कार्यमुक्त किया जाये। यदि अधिकारी निलंबन में हो तो उन्हें कार्यमुक्त न करते हुये कार्यालय को अवगत कराया जाये।