एनसीएल में राजभाषा पखवाड़े में हो रहा है विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
कर्मियों को राजभाषा हिन्दी में कार्य करने के प्रति किया गया जागरूक

वैढ़न,सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में 14 सितंबर को हिन्दी दिवस के अवसर पर एनसीएल के मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं में राजभाषा पखवाड़ा 2022 का शुभारंभ हुआ था ।
राजभाषा पखवाड़े को 28 सितंबर 2022 तक मनाया जाएगा और इस दौरान राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं कार्यालयीन कार्यों में इसके प्रयोग को बढ़ावा दिये जाने हेतु कंपनी के मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं व इकाइयों में राजभाषा कार्यान्वयन, टिप्पण लेखन, कंप्यूटर पर हिंदी टंकण, निबंध लेखन, तात्कालिक भाषण, प्रश्न मंच, टंग ट्विस्टर, काव्य पाठ जैसी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ।
इसी क्रम में शुक्रवार को एनसीएल मुख्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 कर्मियों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता के दौरान राजभाषा के संबंध में संवैधानिक जानकारियों, प्रमुख अग्रेजी शब्दों व वाक्यांशों का हिन्दी में अनुवाद, प्रसिद्ध मुहावरों व लोकोक्तियों के अर्थ, तद्भव-तत्सम, समानार्थक व विलोम शब्द जैसे अनेक प्रश्न पूछे जाते हैं जिससे हिन्दी के बारे में कर्मियों के ज्ञान में बढ़ोत्तरी होती है ।
इस पखवाड़े के दौरान ब्लॉक बी क्षेत्र में राजभाषा कार्यान्वयन व टिप्पड़ लेखन तथा कृष्णशिला क्षेत्र में टिप्पड़ लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।
गौरतलब है कि एनसीएल की प्रत्येक परियोजना/इकाई में राजभाषा पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगितायेँ नोडल अधिकारी, राजभाषा की देखरेख में संचालित की जाती हैं । पखवाड़े का समापन दिनांक 28.09.2021 को होगा जिसमे सभी विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा ।