भाजपा सरकार से समाज का हर वर्ग परेशान और प्रताड़ित है :- बृजभूषण शुक्ला
महंगाई,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस करेगी जिलेभर में आंदोलन:-ज्ञान सिंह

सीधी विधानसभा अंतर्गत सेमरिया कुचवाही बरमबाबा ब्लॉक में कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक संपन्न
बरमबाबा ब्लॉक के कार्यक्रम में दिनेश कुमार जयसवाल,कैलाश प्रसाद एवं पूर्व सरपंच छत्रपाल सिंह ने ली सदस्यता
सीधी.
जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के तत्वाधान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सेमरिया,कुचवाही,बरमबाबा की संगठनात्मक बैठक जिला प्रभारी बृजभूषण शुक्ला के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त जानकारी देते हुए आईटी सेल के अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि सीधी विधानसभा अंतर्गत सभी ब्लॉकों की संगठनात्मक बैठक का अलग-अलग आयोजन किया गया,कुचवाही ब्लॉक की बैठक कुचवाही में सेमरिया ब्लॉक की बैठक बढ़ौरा में और बरमबाबा ब्लॉक की बैठक कठौली में आयोजित की गई। सीधी विधानसभा अंतर्गत तहसील स्तर पर आम जनमानस की समस्याओं एवं बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलन करने की रणनीति पर चर्चा की गई,राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में ब्लॉक अध्यक्षों को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने ब्लॉकों में उक्त यात्रा का आयोजन करें।आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी बृजभूषण शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार से समाज का हर तबका परेशान और प्रताड़ित हैं तहसील स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है आम जनमानस की कहीं कोई सुनवाई नहीं होती कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ मंडलम सेक्टर एवं ब्लॉक लेवल पर कार्यक्रमों का आयोजन कर भाजपा सरकार की दमनकारी और जनविरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें और 15 महीने के कांग्रेस की सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाएं, श्री शुक्ला ने आगे कहा कि 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए आप सब अभी से कमर कस के तैयार हो जाइए आप सब की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से 2023 में निश्चित रूप से मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कहा कि संगठन में ऊर्जावान जमीनी और समर्पित कार्यकर्ताओं को जगह दी जाएगी अब सिर्फ काम करने वालों को ही महत्व मिलेगा,संगठन को और विस्तारित किया जाएगा युवाओं को महत्व देना पहली प्राथमिकता होगी हमें बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाना है बूथ को मजबूत करना और यूथ को कांग्रेस से जोड़ना हमारा लक्ष्य है और इसे ही लेकर संगठन को आगे बढ़ना है श्री सिंह ने आगे कहा कि आने वाला वर्ष चुनावी वर्ष है जनता की आवाज को प्रशासन और सरकार तक पहुंचाने का काम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को करना होगा कांग्रेस पार्टी किसानों युवाओं महिलाओं एवं आम जनमानस की समस्याओं को लेकर जिले भर में आंदोलन करेगी आज महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है दैनिक रोजमर्रा की चीजों के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं गैस सिलेंडर 1200 रूपये को छू रहा है खाद्य तेल,आटा, चावल,दाल,दूध जैसी रोजमर्रा की चीजों पर भी सरकार जीएसटी वसूल रही है बच्चों की पढ़ाई के सामान से लेकर अंतिम संस्कार तक में काम आने वाली चीजों पर यह संवेदनहीन भाजपा सरकार जीएसटी वसूल रही है जीएसटी के माध्यम से सरकार आम जनता का शोषण कर रही है, 70 सालों में बेरोजगारी दर सबसे अधिक है देश का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है,अब तो मोदी सरकार ने नौकरियां भी ठेके पर देना शुरू कर दी है, प्रशासन और सरकार में बैठे लोग बिना पैसे के लोगों का काम नहीं कर रहे आम जनता की कहीं सुनवाई नहीं होती,सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर देशभर में विपक्ष को परेशान करने और सरकारे गिराने का खेल खेला जा रहा है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि 15 महीने के कांग्रेस की सरकार में किसानों की कर्ज माफी,बेरोजगारों को भत्ता,कर्मचारियों को पुरानी पेंशन, संविदा शिक्षकों की भर्ती सहित एक लाख रोजगार प्रतिवर्ष देने, विधवा,विकलांग,वृद्धा पेंशन 1000 करने,आवास की राशि में बढ़ोतरी करने,कन्याओं के विवाह पर ₹51000 देने की योजना पर काम प्रारंभ हुआ था और बहुत सी योजनाएं जमीनी स्तर पर लागू भी हो गई थी और कुछ को लागू करने की तैयारी शुरू हो गई थी लेकिन खरीद-फरोख्त कर कांग्रेस की सरकार गिरा दी गई और पुनः भाजपा सत्ता में काबिज हो गई,निरंकुश और दमनकारी भाजपा सरकार ने कांग्रेस की जन हितैषी योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सब संगठित होकर अपने-अपने बूथ और ब्लॉकों में जनता की समस्याओं के लिए संघर्ष करें कांग्रेस आम जनमानस की समस्याओं के लिए सड़कों पर उतरेगी और निरंकुश और दमनकारी भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।बरमबाबा ब्लॉक के कार्यक्रम में दिनेश कुमार जयसवाल,कैलाश प्रसाद एवं पूर्व सरपंच छत्रपाल सिंह के साथ सैकड़ों युवाओं ने जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह के हाथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
सीधी विधानसभा अंतर्गत ब्लॉकों की आयोजित बैठकों में प्रमुख रूप से दयाशंकर पांडेय,संदीप उपाध्याय दादू,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुचवाही के अध्यक्ष लालवेंद्र सिंह,ब्लाक कांग्रेस कमेटी बरमबाबा के अध्यक्ष सुंदरलाल सिंह ठेगरही,ब्लाक कांग्रेस कमेटी सेमरिया के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी संकट,राणाप्रताप सिंह,लालजी सिंह,गोविंद गुप्ता,दानबहादुर सिंह,राणा प्रताप सिंह,भरतलाल वर्मा,रमेश सिंह,संकर्षण सिंह रामनाथ सिंह,नरेंद्र सिंह,जगदीश प्रसाद तिवारी,बालमुकुंद मिश्रा,राजेंद्र बहादुर सिंह,पवन शुक्ला,रघुनाथ यादव,राघव प्रसाद गुप्ता,अरुण सिंह,धर्मराज सिंह,गयादीन साकेत,विजय सेन,रामेश्वर वर्मा,सीपी सिंह, सत्य प्रसाद सिंह,राहुल सिंह,संकर साकेत,रोहित सिंह,दीपांशु सिंह,राजपाल गुप्ता,अश्वनी प्रसाद विश्वकर्मा,रामशरण कोल,चौरसिया साकेत,रामकली साकेत,यझलाल वर्मा,सोनई साहू,नारायण मौर्या,बंशराखन सिंह,जनपद सदस्य प्रेमवती सिंह,रविनाथ गोस्वामी,महेन्द्र सिंह,नागेंद्र सिंह, शिवकरण जैसवाल,दलबहादुर सिंह,मंजू यादव, बलराम सिंह,प्रद्युम्न मिश्रा,गफुर खान,क्षेत्रपाल सिंह,दिनेश जैसवाल,अंबुज सिंह,अंबिका यादव,देवेन्द्र सिंह,रामप्रसाद प्रजापति,रोहित सिंह,संतराज यादव,रमेश सिंह,भगत कुशवाह,विनोद विश्वकर्मा,लक्ष्मीकांत शुक्ला,देवेंद्र मिश्रा गुड्डू,दिनेश गुप्ता,कामता मिश्रा,जगदीशचंद्र मिश्रा,धर्मेन्द्र सिंह,दुर्गाप्रसाद मिश्रा,रमेश सिंह,विजय तिवारी।