मध्य प्रदेश
दो बाइकों में जोरदार भिड़ंत , एक गंभीर रूप से घायल

बड़गड़,सिंगरौली। सिंगरौली जिला के कोतवाली थाना के सासन चौंकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरिया में मोटरसाइकिल से मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हा गयी जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बघोलन बैगा अपने घर से मकरोहर के तरफ जा रहा था और मकरोहर की तरफ एक व्यक्ति गणेश चौराहा मार्केट सब्जी बेचने आ रहा था जिसमें दोनों की जोरदार टक्कर हो गई टक्कर इतनी जोरदार था कि बघोलन बैगा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है मिली जानकारी के अनुसार बघोलन बैगा ग्राम बड़गड़ का निवासी बताया जा रहा है।