7 वीं राज्य स्तरीय कूडो मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में सिंगरौली का उत्कृष्ट प्रदर्शन, झटके 12 पदक
विजेताओं का फिल्म स्टार अक्षय कुमार के कूडो प्रतियोगिता में हुआ सलेक्शन, गुजरात के सूरत में 24 अक्टूबर से प्रस्तावित है प्रतियोगिता
वैढ़न,सिंगरौली। मध्य प्रदेश खेल संघ व भारतीय कूडो संघ के संयुक्त तत्वाधान में सागर जिले में आयोजित 7 वी राज्य स्तरीय कूडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रर्दशन करते हुए सिंगरौली के कराटे खिलाड़ियों ने 12 पदक अर्जित कर जिले का मान बढ़ाया। विजेता खिलाड़ियों को जहां सागर विधायक शैलेंद्र जैन, पुलिस महानिरीक्षक विवेक राज कुकरेजा व मध्य प्रदेश कूडो संघ सचिव डॉ एजाज खान द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया वहीं सिंगरौली एसपी वीरेंद्र कुमार सिंह सहित जिले के खेल प्रेमी व कराटे प्रशिक्षक व वरिष्ठ खिलाड़ियों ने बधाई संप्रेषित किया।
उक्ताशय की जानकारी में सिंगरौली कूडो एसोसिएशन के प्रेसिडेंट व सीधी सिंगरौली के कराटे संस्थापक शिहान अरविंद मिश्रा जी ने बताया कि गत दिवस सागर जिले के स्वीडिश स्कूल सिविल लाइन में आयोजित कूडो प्रतियोगिता में सिंगरौली जिले के कूडो खिलाड़ी भी शामिल हुए जहां सब जूनियर, ज्यूनियर , सीनियर , उम्र व विभिन्न वर्ग कटेगरी की आयोजित प्रतियोगिताओ में 32 जिलों के तकरीबन 700 खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया। श्री मिश्रा ने आगे बताया की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रर्दशन करते जिले के खिलाड़ियों ने 1 स्वर्ण व 4 रजत सहित 12 पदक अर्जित किए। प्रतियोगिता में शामिल जिले के आदिल अहमद कुरैशी स्वर्ण , रवि चौरसिया रजत, उत्तम सिंह रजत, अंकित गुप्ता रजत, विवेक शाह रजत पदक , नैतिक असाटी कांस्य , चेतन अंसारी कांस्य, विकास शाह कांस्य , शिवम वर्मा कांस्य, विकास साकेत कांस्य व बालिका वर्ग में शांति विश्वकर्मा कांस्य व प्रिया शाह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कांस्य पदक अर्जित कर जिले का मान बढ़ाया। प्रेसिडेंट श्री मिश्रा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता हुए सभी खिलाडियों चयन आगामी माह अक्टूबर में 24 से 26 तक गुजरात के सूरत में आयोजित अक्षय कुमार कूडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। भारतीय फ़िल्म उद्योग के सबसे चर्चित व स्पोर्ट्स ख़ासतौर से सेल्फ डिफेंस को प्रमोट करने व आगे बढ़ाने वाले फिल्म स्टार अक्षय कुमार के टूर्नामेंट में जिले के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे। खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर सिंगरौली एसपी श्री सिंह सहित सिंगरौली कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवेंद्र बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष परमानंद चौरसिया, अर्जुन गुप्ता, विनोद दुबे, संतोष वर्मा, मोहन सिंह, सचिव भोला वर्मा , एसपी वर्मा, कोषाध्यक्ष कमलेश गुप्ता सहित कराटे प्रशिक्षक अजय बंसल, रियाज खान, श्वाले खान, आकेश वर्मा, संजय शाह आदि ने बधाई संप्रेषित किया है।