बिहार से गांजे की खेप लेकर चितरंगी जा रहे तस्कर को मोरवा पुलिस ने दबोचा
चितरंगी रोड शिव मंदिर के पास से आरोपी हुआ गिरफ्तार, कुल 7 किलो गांजा जप्त

वैढ़न,सिंगरौली। चितरंगी के गांजा तस्कर द्वारा बिहार से गांजा लाकर चितरंगी में बेंचने की योजना पर मोरवा पुलिस ने पानी फेर दिया। तस्कर शक्तिपुंज एक्सप्रेस से गांजे की खेप लेकर जैसे ही मोरवा पहुंचा, मौके पर मौजूद मोरवा पुलिस ने उसे सात किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मोरवा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति शक्तिपुंज एक्सप्रेस से गांजा लेकर आया है और चितरंगी लेकर जाएगा तत्काल एक टीम उप निरीक्षक विनय शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक सतीश दीक्षित, संतोष सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक संजय परिहार, अर्जुन सिंह, पतरंग सिंह, प्रवीण सिंह, आरक्षक सुबोध तोमर, विक्रम सिंह, सुरेश परस्ते के साथ रवाना कर अलग-अलग रास्तों में बैठ गए। जैसे ही एक व्यक्ति बड़ा झोला लिए चितरंगी रोड में शिव मंदिर के पास से आता दिखा जिसे चारों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ा गया, उसने अपने थैले में 7 किलोग्राम गांजा रखा हुआ था। आरोपी का नाम प्रभु यादव पिता शिवधारी यादव उम्र 38 वर्ष निवासी धवई थाना चितरंगी है। पूछताछ में उसने बताया कि वह बिहार से लाकर गांजा चितरंगी ले जाकर बेचने वाला था। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 536/22 धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर जांच की जा रही है। आरोपी पूर्व में भी गांजा तस्करी में पकड़ा चुका है। 7 किलो गांजे की वर्तमान कीमत एक लाख से ऊपर आंकी जा रही है। उक्त कार्यवाही सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजीव पाठक की सतत निगरानी में थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी तथा उनकी टीम द्वारा संपन्न की गयी।