राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार को एनसीएल कर्मियों में बढ़ा रही जागरूकता

वैढ़न,सिंगरौली। सोमवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के मुख्यालय सहित विभिन्न परियोजनाओं में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं कार्यालयीन कार्यों में इसके प्रयोग को बढ़ावा दिये जाने के लिए अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
एनसीएल मुख्यालय में टिप्पड़ लेखन व कंप्यूटर पर हिन्दी में टंकड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी तो वहीं केंद्रीय कर्मशाला, जयंत में कम्प्यूटर पर टंकण, निगाही क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय में राजभाषा कार्यान्वयन, टिप्पणी एवं मसौदा लेखन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।राजभाषा कार्यान्वयन में राजभाषा से संबन्धित संवैधानिक जानकारियों, प्रमुख अग्रेजी शब्दों व वाक्यांशों का हिन्दी में अनुवाद, प्रसिद्ध मुहावरों व लोकोक्तियों के अर्थ, तद्भव-तत्सम, समानार्थक व विलोम शब्द जैसे अनेक प्रश्न पूछे जाते हैं जिससे हिन्दी के बारे में कर्मियों के ज्ञान में बढ़ोत्तरी होती है तो वहीं टंकड़ प्रतियोगिता के माध्यम से कंप्यूटर पर हिन्दी में टाइपिंग की स्पीड का पता लगता है ।
यह पखवाड़ा 14 से 28 सितंबर 2022 तक मनाया जा रहा है और प्रतिदिन अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन कर कर्मियों में राजभाषा के प्रति जानकारी व कार्यालयीन कार्यों में इसके अधिकाधिक उपयोग के प्रति जागरूकता बधाई जा रही है । पखवाड़े के समापन समारोह के दौरान सभी विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा । गौरतलब है कि कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा को बढ़ावा देने के लिए एनसीएल के सभी कंप्यूटर में युनिकोड फॉन्ट डाली गयी है जिससे आसानी से हिन्दी में टंकड़ किया जा सकता है