सम्पर्क मार्ग के अभाव में डेढ़ किलोमीटर की डगर बनी मुसीबत

बीजपुर(सोनभद्र)। म्योरपुर ब्लाक के जरहा ग्राम पंचायत अंतर्गत अम्माडॉडं टोला से भाटे बस्ती तक ढेड़ किलोमीटर की डगर ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है। ग्राम प्रधान सुशीला देवी पत्नी विनोद भारती ने बताया कि टोले में लगभग एक सौ परिवार यादव गुर्जर और गोड़ जाती के निवास करते हैं। बताया जाता है कि अम्माडॉड से भाटे बस्ती तक सम्पर्क सड़क न होने से वहाँ के रहवासी बरसात के मौसम में मरीजों को चारपाई पर लाद कर हास्पिटल ले जाते हैं।
इतना ही नहीं सम्पर्क मार्ग के अभाव में मुर्दा भी एक पानी वाले नाला को पार कर दाह संस्कार के लिए लाया जाता है। आदिमयुग मे जीवन जी रहे बस्ती के सौ लोगों में लगभग पच्चास लोगों ने पत्रकारों को बताया कि अम्माडॉड से भाटे बस्ती तक डेढ़ किलोमीटर सम्पर्क सड़क के लिए कई बार सांसद, विधायक, और ब्लाक प्रमुख को पत्र भेजा गया लेकिन ग्रामीणों की सभी अर्जी रद्दी की टोकरी में डाल दी गयी। इस बाबत ग्राम प्रधान सुशीला देवी पत्नी विनोद भारती ने कहा कि पुन: एक बार प्रार्थना पत्र ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ और बीडीओ म्योरपुर के नाम भेज कर क्षेत्र पंचायत कोटे से डेढ़ किलोमीटर सम्पर्क मार्ग को बनवाने की माँग करेगें।