खबर का असर-एनएचआई ने कसा शिकंजा अंडरलोड हुई राखड़ ट्रकें लोगों ने ली राहत

बीजपुर(सोनभद्र) पिछले कई महीने से रिहन्द परियोजना के राखी बंधे से संचालित ओवरलोड ट्रकें एनएचआई और एनटीपीसी प्रबन्धन के सख्ती से ट्रांपोर्टर अब अंडरलोड संचालन शुरू कर दिए हैं जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। बताते चलें कि पिछले कई महीने से एनटीपीसी रिहंद राखी बंधे से ट्रकों पर ओवरलोड राखड़ वाराणसी भेजा जा रहा था जिसके कारण रास्ते मे जगह जगह राखड़ गिरने और सड़क पर राख उड़ने से ग्रामीण तथा दुपहिया वाहन चालक परेशान थे। आयेदिन सड़क दुर्घटना में इजाफा हो गया था।
इसी समस्या को बिभिन्न समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर छापने पर एनटीपीसी और एनएचआई प्रबन्धन ने गम्भीरता पूर्वक संज्ञान लेकर ओवरलोड पर अंकुश लगाने सहित ट्रकों के स्पीड गति पर शिकंजा कस दिया है। इतना ही नही ट्रांपोर्टर रामसजीवन विश्वकर्मा ने बताया कि प्रशासन को पत्र भेज ओवरलोड और स्पीड गति पर रोक लगाने तथा नियम विरुद्ध चलने पर वाहनों को सीज करने की पुलिस से माँग की है। श्री विश्वकर्मा ने कहा की एक सप्ताह से टोल नाका पर वजन होते समय अधिकांश राखड़ की ट्रकें निर्धारित भार सीमा के अंदर पाई गई हैं।